फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में टीकाकरण के बाद तीन माह के शिशु की मौत

फतेहाबाद के हुड्डा  सेक्टर तीन में तीन माह के शिशु के टीकाकरण के बाद हालत बिगड़ गयी। गंभीर हालत में बच्चे को फ़तेहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बच्चा 20 साल बाद आईवीएफ तकनीक से हुआ था। गुस्साए परिजनों ने नागरिक असताल में हंगामा किया और पॉलीक्लिनिक स्टॉफ़ पर टीकाकरण के लापरवाही के आरोप लगाए है।

||Delhi||Nancy Kaushik||फतेहाबाद के हुड्डा  सेक्टर तीन में तीन माह के शिशु के टीकाकरण के बाद हालत बिगड़ गयी। गंभीर हालत में बच्चे को फ़तेहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बच्चा 20 साल बाद आईवीएफ तकनीक से हुआ था। गुस्साए परिजनों ने नागरिक असताल में हंगामा किया और पॉलीक्लिनिक स्टॉफ़ पर टीकाकरण के लापरवाही के आरोप लगाए है। हंगामे की सूचना के बाद शहर थाना पुलिस टीम नागरिक अस्पताल पहुंची और परिजनों को शांत करवाने का प्रयास किया। फिलहाल नागरिक असताल में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मृतक बच्चे के पिता बलवान सिंह आईटीआई भोडिया खेड़ा में इंस्ट्रक्टर और माता वीना पीजीटी के पद पर तैनात है।
मृतक बच्चे  के पिता बलवान सिंह का कहना है की उनके घर 20 साल तक बच्चा पैदा नहीं हुआ तो उन्होंने IVF तकनीक का सहारा लिया, जिससे करीब 20 साल बाद उनके घर लड़का पैदा हुआ था। परिजनों के अनुसार बुधवार सुबह 3 माह बाद लगने वाले इंजेक्शन के लिए बच्चे को हुडा सेक्टर के पॉलीक्लिनिक में ले गए थे। जहां इंजेक्शन लगवा लिया गया। इसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ी तो वे बच्चे को फतेहाबाद के नागरिक हॉस्पिटल में ले आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मरने की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  
वहीं शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह  ने बताया कि उन्हें नागरिक अस्पताल में तीन माह के बच्चे की मौत की सूचना मिली थी,परिजन मृत हालत में ही बच्चे को अस्पताल लेकर आए थे। बच्चे की मौत का क्या कारण रहा, यह अभी पता नहीं है। फिलहाल परिजनों की अभी कोई शिकायत नहीं आई है, जो भी शिकायत परिजन देगे उस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।